- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- नसबंदी के बाद भी बच्चा संभव!

रीकैनलाइजेशन सर्जरी के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है. परिवार नियोजन के लिए सर्जरी: पति-पत्नी जब तय कर लेते हैं कि अब उन्हें बच्चा नहीं चाहिए तो परिवार नियोजन शल्यक्रिया कराते हैं. इसमें सबसे सामान्य है फैलोपिन ट्यूब को बंद कर देना या सेपरेट कर देना. इसे ट्यूबेक्टोमी कहते हैं. असल में फैलोपिन ट्यूब वह हिस्सा है जहां 'मेल स्पर्म' अंडाशय में बनने वाले अंडे को निषेचित करते हैं. यह ट्यूब दोनों ओर के अंडाशय को गर्भ से जोड़ती है. अंडे निषेचित होने के बाद ही गर्भाशय तक पहुंचते हैं. परिवार नियोजन सर्जरी में ट्यूब को रिंग, क्लैंप, क्लिप या इलेक्ट्रिक करेंट से सील कर दिया जाता है. कुछ मामलों में इसे अलग भी किया जाता है. सील होने के बाद मेल स्पर्म ट्यूब तक नहीं पहुंचता, जिससे अंडे निषेचित नहीं हो पाते.
Don't Miss