नसबंदी के बाद भी बच्चा संभव!

उम्मीद की किरण: नसबंदी के बाद भी बच्चा संभव!

रीकैनलाइजेशन सर्जरी: लोकनाकय अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के प्रमुख डॉ. अशोक कुमार के अनुसार अगर, महिला की उम्र 40 साल से कम है तभी रीकैनलाइजेशन सर्जरी के लिए हां किया जाता है. इसके 80 फीसद तक सफल रहने की उम्मीद रहती है. सर्जरी से पहले जांच की जाती है कि महिला के अंदर अभी अंडे बनने की प्रक्रिया नार्मल है या नहीं. इसके बाद पति-पत्नी की जांच होती है. अगर सब नॉर्मल है तो सर्जरी की जाती है. इसमें ब्लॉक की हुई फेलोपिन ट्यूब को खोल दिया जाता है. सर्जरी दूरबीन से या फिर पेट खोलकर की जाती है.

 
 
Don't Miss