- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- नसबंदी के बाद भी बच्चा संभव!

ट्यूबेक्टोमी कब की जा सकती है: एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में प्रसूति विभाग की डॉ. अनिता कांत के अनुसार बेबी बर्थ के छह महीने बाद परिवार नियोजन सर्जरी करवाई जा सकती है. इसमें कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है. मेनस्टुअल साइकिल चल रहा हो तो उस दौरान सर्जरी ठीक रहती है. सर्जरी के दौरान 1 फीसद भी प्रेग्नेंट होने का अवसर नहीं रहता. सर्जरी के पहले कुछ एहतियातन गर्भ निरोधक प्रयोग करना जरूरी है. यह प्रेग्नेंसी के चांस को जीरो कर देता है. असल में सर्जरी से पहले ही निषचित अंडे गर्भाशय में पहुंच जाएं तो प्रेग्नेंट होने का अंदेश रहता है.
Don't Miss