नसबंदी के बाद भी बच्चा संभव!

उम्मीद की किरण: नसबंदी के बाद भी बच्चा संभव!

क्यों दोबारा बच्चा: एम्स में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुनीता मित्तल ने कहा कि कुछ साल पहले दक्षिण भारत में आई सुनामी के बाद अपने बच्चे खो चुके लोग फिर से बच्चा चाह रहे थे. सैंकड़ों लागों ने उस दौरान देश के बड़े शहरों में डॉक्टरों से संपर्क किया था. अब ताजा मामले उत्तराखंड के हैं. केदारनाथ घाटी में घटी त्रासदी के बाद कई पैरेंट्स ने अपने बच्चे खो दिए हैं. उनमें कई महिलाएं परिवार नियोजन सर्जरी करवा चुकी है. अब वे फिर से बच्चा चाहती हैं. ऐसे में डॉक्टर केस देखकर तय कर सकते हैं कि अगर किसी ने ट्यूबेक्टोमी करवा रखी है तो उसकी रीकैनलाइजेशन सर्जरी की जा सकती है या नहीं.

 
 
Don't Miss