नसबंदी के बाद भी बच्चा संभव!

उम्मीद की किरण: नसबंदी के बाद भी बच्चा संभव!

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के 39 अस्पतालों से प्राप्त आंकडों में पाया गया कि वर्ष 2012 में 40 फीसद परिवार नियोजन कराने वाली महिला-पुरुष में पहले बच्चे के बाद सर्जरी कराने वाले थे. यह आंकड़ा दिसंबर 2013 तक बढ़कर अब 50 फीसद तक पहंच गया है. जो वर्ष 2011 में मात्र फीसद 32 था जबकि वर्ष 2010 एवं 2009 में 27 एवं 29 फीसद दर्ज किया गया था.

 
 
Don't Miss