नसबंदी के बाद भी बच्चा संभव!

उम्मीद की किरण: नसबंदी के बाद भी बच्चा संभव!

परिवार नियोजन निदेशालय का मानना है कि बढ़ती महंगाई व न्यूक्लीयर फेमिली के प्रति बढ़ते रूझान को देखते हुए युवा परिवार नियोजन संसाधनों के प्रति रुचि दिखा रहे हैं. निदेशालय के परिवार नियोजन मामलों के अधिकारी डॉ. अशोक कुमार के अनुसार युवा दम्पतियों में अब 'हम दो, हमारे दो' की जगह 'हम दो, हमारा एक' नारा जोर पकड़ रहा है. ऐसे दंपति परिवार नियोजन के लिए नसबंदी करा लेते हैं. बहरहाल ऐसे लोग बाद में बच्चा चाहें तो अब आसानी से रीकैनलाइजेशन सर्जरी के जरिए महिला फिर से बच्चा पैदा करने में सक्षम हो सकती है. हालांकि यह रेयर सर्जरी है और 80 फीसद से ज्यादा केसों में सफल रहती है.

 
 
Don't Miss