स्वाइन फ्लू में रामबाण गिलोय

PICS : स्वाइन फ्लू के इलाज में गिलोय काफी कारगर

स्वाइन फ्लू के इलाज में गिलोय काफी कारगर है. गिलोय या गुडुची, जिसका वैज्ञानिक नाम टीनोस्पोरा कोर्डीफोलिया है. इसके खास गुणों के कारण इसे अमृत के समान समझा जाता है और इसी कारण इसे अमृता भी कहा जाता है. प्राचीन काल से ही इसकी पत्तियों का उपयोग विभिन्न आयुर्वेदिक दवाइयों में किया जाता है. गिलोय की पत्तियों और तनों से सत्व निकालकर इस्तेमाल में लाया जाता है. गिलोय को आयुर्वेद में गर्म तासीर का माना जाता है. यह तैलीय होने के साथ-साथ स्वाद में कड़वा और हल्की झनझनाहट लाने वाला होता है. गिलोय गुणों की खान है.

 
 
Don't Miss