स्वाइन फ्लू में रामबाण गिलोय

PICS : स्वाइन फ्लू के इलाज में गिलोय काफी कारगर

शुगर व सूजन कम करता है : इसमें सूजन कम करने, शुगर को नियंत्रित करने, गठिया रोग से लड़ने के अलावा शरीर शोधन के भी गुण होते हैं. गिलोय के इस्तेमाल से सांस संबंधी रोग जैसे दमा और खांसी में फायदा होता है. इसे नीम और आंवला के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधी रोग जैसे एग्जिमा और सोराइसिस दूर किए जा सकते हैं. इसे खून की कमी, पीलिया और कुष्ठ रोगों के इलाज में भी कारगर माना जाता है. गिलोय में शुगर और लिपिड के स्तर को कम करने का खास गुण होता है. इसके इस गुण के कारण यह डायबिटिज टाइप-2 के उपचार में बहुत कारगर है.

 
 
Don't Miss