दिवाली पर घरौंदा-रंगोली की विशेष परंपरा

दीपावली पर घरौंदा-रंगोली की है विशेष परंपरा

घरौंदा में सजाने के लिए कुल्हिया-चुकिया का प्रयोग किया जाता है और उसमें अविवाहित लड़कियां फरही, मिष्ठान आदि भरती है. इसके पीछे मुख्य वजह रहती है कि भविष्य में जब वह शादी के बाद अपने घर जाए तो वहां भी उनका अनाज भरा रहे. कुल्हियां चुकिया में भरे अन्न का प्रयोग वह स्वंय नहीं करती है और इसे अपने भाई को खिलाती है. इसके पीछे मुख्य वजह यह रहती है कि घर की रक्षा और उसका भार वहन करने का दायित्व पुरूष के कंधे पर रहता है.

 
 
Don't Miss