दिवाली पर घरौंदा-रंगोली की विशेष परंपरा

दीपावली पर घरौंदा-रंगोली की है विशेष परंपरा

घरौंदा बनाने के लिए अविवाहित लड़कियां काफी मेहनत करती है और उसे अपने अनुरूप बनाती है. इसके पीछे मान्यता यह है कि उसे जो घर मिलें वह भी उसके आशा के अनुरूप हो. सामान्य तौर पर घरौंदा का निर्माण मिट्टी से होता है लेकिन मौजूदा समय में लकड़ी, गत्ता और थरमोकोल के भी घरौंदे का निर्माण किया जा रहा है. घरौंदा से खेलना लड़कियां पसंद करती है. इस कारण वह इसे इस तरह से सजाती है जैसे वह अपना घर हो.

 
 
Don't Miss