टोपियों की दिलचस्प दास्तां

PICS: टोपियों की दिलचस्प दास्तां

हैट और टोपियों का प्रयोग हजारों साल पहले से प्रचलित है. शुरू-शुरू में लोग बरसात, बर्फबारी या सूरज की तेज रोशनी से बचने के लिए जानवरों की स्किन (खाल) से अपना सिर ढंक लिया करते थे. ग्रीस और रोम में जब किसी गुलाम को आजाद किया जाता था तो मालिक उसे ‘फ्रिजियन कैप’ उपहार के रूप में देता था. बाद में इन्हें ‘लिबर्टी कैप’ यानी स्वतंत्रता की टोपी कहा जाने लगा. देखें टोपियों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और फैशन के साथ बदलते नए कैप की कुछ तस्वीरें-

 
 
Don't Miss