टोपियों की दिलचस्प दास्तां

PICS: टोपियों की दिलचस्प दास्तां

हैट उन टोपियों को कहा जाता है, जिनके चारों ओर किनारे बने होते हैं. ऐसा पहला हैट प्राचीन ग्रीस में ‘पेस्टासोस’ के नाम से जाना गया. प्राचीन काल में मिस, रोम व ग्रीस में हैट रैंक (श्रेणी) की पहचान के रूप में पहने जाते थे. वैसे तो सिर ढकने का चलन पुराना है, पर 14वीं और 15वीं शताब्दी से इन्हें पहनने का चलन तेजी से बढ़ गया. पुरुषों की पोशाक में यह 15वीं शताब्दी में फैशन आइटम माना गया, जबकि महिलाओं ने इसे फैशन के रूप में 18वीं शताब्दी में अपनाया.

 
 
Don't Miss