गंगा दशहरा के दिन हुआ था मां गंगा का धरती पर आगमन

PICS: गंगा दशहरा के दिन हुआ था स्वर्ग से मां गंगा का धरती पर आगमन

गंगा स्नान की महत्ता : शास्त्रकारों का कहना है कि दस दिव्य योगों के पावन संयोग के कारण इस दिन गंगा स्नान दस पापों का हरण करने वाला माना गया है. इन दस पापों को तीन श्रेणियों में विभक्त किया गया है- तीन कायिक, चार वाचिक और तीन मानसिक. कायिक अर्थात शरीर से होने वाले पाप हैं- चोरी, हिंसा और व्यभिचार. वाचिक पाप हैं- कठोर वचन, झूठ, चुगली और दूसरे की शिकायत. मानसिक पाप हैं- दूसरों की संपत्ति को हड़पने की इच्छा, दूसरों को हानि पहुंचाने की इच्छा और व्यर्थ की बातों में दुराग्रह करना.

 
 
Don't Miss