गंगा दशहरा के दिन हुआ था मां गंगा का धरती पर आगमन

PICS: गंगा दशहरा के दिन हुआ था स्वर्ग से मां गंगा का धरती पर आगमन

शास्त्रकारों ने मनुष्य को यथासंभव इन पापों से बचने की शिक्षा दी है किंतु अज्ञानवश यदि पाप हो जाएं तो गंगा स्नान कर प्रायश्चित का विधान बताते हुए कहा है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान व दान देना चाहिए. गंगा पूजन के साथ उनके महावेग को अपनी जटाओं में धारण करने वाले देवाधिदे शिव व गंगा को भूतल पर लाने वाले घोर तपस्वी राजा भगीरथ का पूजन भी पुण्यदायी माना गया है.

 
 
Don't Miss