'फीमेल बॉस कामयाबी का खास फार्मूला'

हालांकि अभी-भी 56 फीसदी कंपनियां जेंडर बायस हैं यानी वह महिलाओं को विश्वसनीय नहीं समझतीं, उन्हें लगता है पुरुषों के मुकाबले महिलाएं नतीजे देने में कामयाब नहीं होतीं. शायद इसकी बड़ी वजह यह है कि आज भी महिलाएं कब नौकरी छोड़ देंगी, बड़े स्तर पर भी यह 200 फीसदी आशंका का विषय बना रहता है जो हाल के सीआईआई (कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) के बृहद सव्रे से और पुष्ट हुआ है. बावजूद इसके यह कहना कतई जोखिम भरा नहीं है कि महिलाओं को कॉपरेरेट जगत, पुरुषों के मुकाबले पिछले एक दशक में अब ज्यादा तरजीह देने लगा है.

 
 
Don't Miss