'फीमेल बॉस कामयाबी का खास फार्मूला'

इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत में अभी-भी कॉपरेरेट जगत में महिलाओं की मौजूदगी पुरुषों के मुकाबले बहुत कम महज 6 फीसदी है. लेकिन संतोषजनक बात यह है कि वित्त जैसे जटिल माने जाने वाले क्षेत्र में मैनेजमेंट के लेबल पर महिलाओं की हिस्सेदारी काफी ज्यादा है. यहां तक कि बैंकिंग क्षेत्र में तो सीईओ स्तर पर महिलाएं 56 फीसदी और पुरुष महज 44 फीसदी हैं. कहने का मतलब यह कि धीरे-धीरे ही सही मगर फीमेल बॉस हिंदुस्तान में भी तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. बड़ी कंपनियों में महिलाओं की नीतिगत स्तर पर भले 4 फीसदी भागीदारी ही हो, लेकिन सक्रिय प्रबंधन के वर्ग पर महिलाएं 16 फीसदी हैं जो सुनिश्चित करती हैं कि उत्पादन क्या और कैसे होगा?

 
 
Don't Miss