बोर्ड परीक्षा का काउंट डाउन, टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान

PICS: बोर्ड परीक्षा का काउंट डाउन, लक्ष्य हो अर्जुन जैसा

बच्चों की परीक्षाओं के दिन आ गए हैं. तय करें कि किस सब्जेक्ट को कितनी देर पढ़ना है. साथ ही यह भी निश्चित करें कि किस चैप्टर को कितना समय देना है. एक-एक दिन निकलता जा रहा है. इसलिए टाइम मैनेजमेंट आप सभी के लिए काफी अहम है. बोर्ड की परीक्षा का अपना महत्व है. चाहे वह आप 10वीं के छात्र हों या फिर 12वीं के. आज के कॉम्पटेटिव समय में एक-एक परसेंट मार्क्‍स की मारामारी है. 10वीं में हैं तो अगर कम परसेंट आया तो हो सकता है कि आपको अपने ही कॉलेज में मनचाही स्ट्रीम मलने में परेशानी आ जाए. 12वीं में हैं तो हायर एजुकेशन में दाखिले के लिए मुश्किलों का कहीं सामना न करने पड़ जाए. करियर की राह चुनते समय अगर आप इंजीनियरिंग या किसी और प्रोफेशन में जाना चाहते हैं तो भी आपकी मेहनत और लगन से की गई पढ़ाई ही काम आएगी. अच्छी पढ़ाई के मायने कहें तो सब्जेक्टस की गंभीर जानकारी. वैसे बोर्ड परीक्षा की उल्टी गिनती के दौर से परीक्षार्थी गुजर रहे हैं. बस जरूरत है अजरुन जैसा लक्ष्य बनाए रखने की. आपके द्रोणाचार्य ने आपको जो राह बतानी थी वह वे बता चुके हैं. अब बारी है आपकी. बस चिड़िया ही आपको दिखनी चाहिए न कि आकाश और पत्तियां.

 
 
Don't Miss