बोर्ड परीक्षा का काउंट डाउन, टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान

PICS: बोर्ड परीक्षा का काउंट डाउन, लक्ष्य हो अर्जुन जैसा

टाइम मैनेजमेंट है अहम : एक-एक पल कब और कैसे निकल जाता है, पता भी नहीं चलता. यह परीक्षा की तैयारी करते समय बार-बार घड़ी देखने वाले बच्चों से समझा जा सकता है. अगर आपने यह नहीं किया है कि किस सब्जेक्ट को कितनी देर पढ़ना है तो अब जरूर कर लें. आपको परीक्षा के कुछ दिन पहले यह न कहना पड़े कि अरे यह तो रह ही गया. परीक्षा के अंतिम दौर में आप कम से कम आठ से दस घंटे तो दे ही रहे होंगे. इस समय को व्यवस्थित करें और तय करें कि किस सब्जेक्ट को कितनी देर पढ़ना है. साथ ही यह भी निश्चित करें कि किसी भी सब्जेक्ट के किस चैप्टर को कितना समय देना है. एक-एक दिन निकला जा रहा है. इसलिए टाइम मैनेजमेंट आप सबके लिए काफी अहम है.

 
 
Don't Miss