बारहवीं के बाद कॅरियर एक नई शुरुआत

बारहवीं के बाद कॅरियर एक नई शुरुआत

आपका जन्म जीतने के लिए हुआ है, लेकिन विजेता बनने के लिए आपको जीतने की तैयारी के साथ जीत की उम्मीद भी करनी होगी. कार्ल लुईस ने कहा था, मैं हार-हार कर तंग आ चुका हूं. इस पर उनके पिता ने कहा था, तो जीतना शुरू करो मेरे बेटे. जीत सफलता की चाबी है, चाहे आप जैक वेल्च की किताब पढ़ें या शिव खेड़ा की किताब इंटरमीडिएट की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं. 12वीं के बाद किन विकल्पों का चयन कर सकते हैं जानते हैं. टी.आई.एम.ई. दिल्ली के सीनियर रीजनल हेड अमित पोद्दार के मुताबिक बारहवीं पास करने के बाद बीए, बी.कॉम या बीएससी में एडमिशन लेने के अलावा आपके पास बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं. 12वीं के बाद मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, मीडिया, लॉ, होटल मैनेजमेंट और बीसीए में अपना करियर बनाने की राह तलाश सकते हैं. आमतौर पर इन्हें प्रोफेशनल कोर्स कहा जाता है.

 
 
Don't Miss