बारहवीं के बाद कॅरियर एक नई शुरुआत

बारहवीं के बाद कॅरियर एक नई शुरुआत

कई मामलों में इन कोर्सेज में एंट्री प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद ग्रुप डिस्कशन या पर्सनल इंटरव्यू होता है. यह एंट्रेंस एग्जाम उम्मीदवारों की योग्यता और कौशल पर आधारित होता है और इसमें उम्मीदवार की गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और सामान्य तर्कक्षमता के ज्ञान की परीक्षा ली जाती है. लॉ एट्रेंस में कानूनी योग्यता का एक सेक्शन होता है. होटल मैनेजमेंट में सर्विस सेक्टर की योग्यता या उसके प्रति रुझान की परीक्षा होती है. बीजेएमसी में मीडिया की ओर रुझान पर एक सेक्शन होता है और बीसीए में उम्मीदवारों की कंप्यूटर संबंधी जागरूकता या ज्ञान का टेस्ट लिया जाता है.

 
 
Don't Miss