कई कारणों से अनूठा है ये शिवलिंग

भूतेश्वरनाथ : कई कारणों से अनूठा और अद्भुत है ये शिवलिंग

रोचक तथ्य यह है कि जिले के राजस्व विभाग द्वारा हर साल इसकी ऊंचांई नापी जाती है, जिसमें हर साल यह 6 से 8 इंच तक बढ़ा हुआ पाया जाता है और इसका बढ़ना आज भी जारी है. कहा जाता है कि पहले यहां शिवलिंग की तरह एक छोटी सी टीलेनुमा आकृति थी जो आज भी निरंतर बढ़ती जा रही है. लोग इस टीले को शिवलिंग के रूप में पूजते हैं. खास बात यह है कि इस शिवलिंग में प्रकृति प्रदत्त जलहरी भी दिखाई देती है, जो धीरे-धीरे जमीन के ऊपर आती जा रही है.

 
 
Don't Miss