कई कारणों से अनूठा है ये शिवलिंग

भूतेश्वरनाथ : कई कारणों से अनूठा और अद्भुत है ये शिवलिंग

दुनिया के इस विशालतम शिवलिंग के निर्माण के बारे में एक बहुत रोचक कहानी है. कहा जाता है कि प्राचीन काल में यहां पारागांव के निवासी शोभा सिंह नाम के एक जमींदार का एक खेत था. शोभा सिंह जब कभी सूर्यास्त के बाद अपने इस खेत में घूमने जाते तो उन्हें खेत के पास बने एक टीले से सांड़ के हुंकारने और शेर के दहाड़ने की आवाज सुनाई पड़ती. शुरू-शुरू में तो उन्हें लगा कि यह उनका वहम है, लेकिन कई बार इस आवाज को सुनने के बाद जब जमींदार साहब ने इस बारे में ग्रामवासियों को बताया तो गांव वालों ने भी टीले के पास से सांड़ के हुंकारने और शेर के दहाड़ने की आवाजें आने की पुष्टि की.

 
 
Don't Miss