बराक ओबामा की मनोरंजन जगत में धमाकेदार एंट्री, नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के लिए मिला Emmy अवॉर्ड

Last Updated 05 Sep 2022 12:03:13 PM IST

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नेटफ्लिक्स राष्ट्रीय उद्यान श्रृंखला में अपनी आवाज देने के लिए एमी पुरस्कार जीता।


ओबामा को मिला एमी पुरस्कार (फाइल फोटो)

सीबीएस न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा ने नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री श्रृंखला, 'आवर ग्रेट नेशनल पार्क्‍स' में अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ कथाकार एमी का पुरस्कार जीता।

पांच-भाग वाला शो का निर्माण बराक और मिशेल ओबामा की प्रोडक्शन कंपनी 'हायर ग्राउंड' द्वारा किया गया है। इसमें दुनिया भर के राष्ट्रीय उद्यान शामिल हैं।

ओबामा एमी पुरस्कार पाने वाले दूसरे राष्ट्रपति हैं। ड्वाइट डी. आइजनहावर को 1956 में एक विशेष एमी पुरस्कार दिया गया था।

ओबामा ने पहले अपने दो संस्मरणों 'द ऑडेसिटी ऑफ होप' और 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' के ऑडियोबुक पढ़ने के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता था।

मिशेल ओबामा को 2020 में अपनी ऑडियो किताब पढ़ने के लिए ग्रैमी से सम्मानित किया गया था।

आईएएनएस
लॉस एंजिलिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment