'पटना शुक्ला' के निर्देशक ने कहा, 'कलाकार ही किरदारों में जान फूंकते हैं'

Last Updated 27 Mar 2024 02:52:59 PM IST

रवीना टंडन अभिनीत स्ट्रीमिंग फिल्म 'पटना शुक्‍ला' के निर्देशक विवेक बुडाकोटी ने कहा कि लेखक और निर्देशक केवल शब्द प्रदान कर सकते हैं लेकिन कलाकारों को ही वास्‍तव में इसमें जान फूंकनी होती है, और इसे पर्दे पर उतारना होता है।


रवीना टंडन अभिनीत स्ट्रीमिंग फिल्म 'पटना शुक्‍ला' के निर्देशक विवेक बुडाकोटी ने कहा कि लेखक और निर्देशक केवल शब्द प्रदान कर सकते हैं लेकिन कलाकारों को ही वास्‍तव में इसमें जान फूंकनी होती है, और इसे पर्दे पर उतारना होता है।

निर्देशक ने फिल्म में एक्‍ट्रेस रवीना टंडन के साथ काम करने के बारे में बात की। रवीना ने इस फिल्‍म में एक वकील की भूमिका निभाई है, जो शिक्षा प्रणाली में घोटाले से लड़ने में एक छात्रा की मदद करने के लिए अपने कर्तव्य से ऊपर उठती है।

इस बारे में विस्तार से बताते हुए विवेक ने कहा, ''यह काफी अद्भुत अनुभव था। मुझे एक पल के लिए भी नहीं लगा कि मैं किसी स्टार के साथ काम कर रहा हूं। वह अपने और तन्वी शुक्ला के बीच की दूरियों को मिटाकर, पूरी प्रक्रिया का हिस्सा बन गईं। लेखक और निर्देशक के रूप में हम शब्द प्रदान कर सकते हैं, लेकिन यह कलाकार ही हैं जो उन शब्दों में जान डालने का काम करते हैं।''

विवेक ने कहा कि फिल्म में रवीना के साथ काम करना एक यादगार अनुभव रहा है। उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि वह किसी स्टार के साथ काम कर रहे हैं क्योंकि रवीना हमेशा अपनी कला को बेहतर बनाने और फिल्म में अपने हिस्से को प्रामाणिकता देने के लिए उत्सुक रहती थीं।

उन्होंने आगे कहा, ''रवीना के नेतृत्व में कभी-कभी एक साधारण पंक्ति या संवाद भी इतना दिलचस्प और ताजा लग सकता है। एक अनुभवी एक्‍ट्रेस होने के बावजूद वह हमें और शायद खुद को भी आश्चर्यचकित करना चाहती थीं, और मेरे लिए यही एक अच्छे कलाकार की पहचान है।''

अरबाज खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, कोर्टरूम ड्रामा 29 मार्च को डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर आएगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment