अमिताभ बच्चन परिवार का 100 साल का इतिहास कैसा रहा जानिए 'बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस' में
बॉलीवुड के स्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ऐसी किताब का अनावरण किया है जिसमें फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े नाम और बच्चन परिवार की 100 साल की कहानी बयां की गई है। इस किताब का नाम है 'बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस'(The Bachchans: A Saga of Excellence)। इस किताब में ऐसे अनछुए पहलू बताए गए हैं जिनको बच्चन के फैन्स शायद ही जानते होंगे।
![]() बॉलीवुड के स्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन |
लेखक एसएमएम औसाजा (SMM Ausaja) की इस किताब 'बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस' में हरिवंशराय बच्चन की अद्भुत यात्रा से लेकर अगस्त्य नन्दा के फिल्मी पर्दे की शानदार पारी के किस्सों को बड़ी खूबसूरती से किताब में बताया गया है।
इस बात को ऐसे भी कह सकते हैं कि 'द बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस' (The Bachchans: A Saga of Excellence), भारत के घरेलू नाम बच्चन परिवार के समृद्ध इतिहास का लेखन करती है।
बता दें कि 1900 के दशक की शुरुआत में इलाहाबाद से जहां हरिवंश राय बच्चन की यात्रा शुरू हुई थी, वो अभी तक चल रही अगस्त्य नंदा की फिल्मी शुरुआत तक का समावेश है।
द बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस पुस्तक भारत के सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र के साथ परिवार के 100 वर्षों से अधिक के जुड़ाव को दर्शाती है जो कि अपने आप मे बेजोड़ है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया पर भी इस किताब पर हस्ताक्षर करते हुए वीडियो भी शेयर किया।
T 4870 - in the swarm of well wishers every Sunday .. this I can never repay .. this debt of affection they give me ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 24, 2023
Dec 24, 2023 , 5.30 pm at Jalsa pic.twitter.com/HYEcN88UvA
हाल ही में सदी के महानायक, अमिताभ बच्चन ने इस किताब का अनावरण किया, उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए भावुक होकर बच्चन ने कहा कि,"संग्रह और दस्तावेज़ीकरण के लिए एसएमएम औसाजा ने बहुत मेहनत की है जिसके जरिये ये किताब मुमकिन हो पाई है। मैं अपने बारे में नहीं बोल सकता और इसलिए मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं पुस्तक और दिग्गजों के जीवन को संग्रहीत करने और दस्तावेजीकरण करने के औसाजा के सभी प्रयासों का समर्थन करता हूं। हमारे देश में, भावी पीढ़ी के लिए सिनेमा के इतिहास का दस्तावेजीकरण करना महत्वपूर्ण है। मैं इस उद्देश्य के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता से उत्साहित हूं। हमें उनके जैसे और लोगों की जरूरत है,''।
ओम इंटरनॅशनल (Om Intenational) के अजय मागों द्वारा प्रकाशित किताब में हरिवंश राय बच्चन के जीवन, उनकी साहित्यिक उपलब्धियों, पारिवारिक त्रासदियों और बेटों अमिताभ और अजिताभ के जन्म का विस्तार से विवरण किया गया है।
इसके बाद यह अमिताभ बच्चन, जया भादुड़ी, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के शानदार फिल्मी करियर के बारीक कड़ी को भी दर्शाती हैं। इस पुस्तक द बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस' (The Bachchans: A Saga of Excellence) में पहले कभी न देखे गए चित्र - पोस्टर, चित्र और तस्वीरें हैं, जोकि इस प्रतिष्ठित परिवार की उल्लेखनीय यात्रा में रुचि रखने वाले उत्साही लोगों के लिए एक चमकदार बहुरूप दर्शक प्रदान करती हैं।
एसएमएम औसाजा ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए कहा, "अमिताभ बच्चन के परिवार के करियर से जुड़े महान कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन पर किताब लिखना एक सम्मान की बात है। उनके जीवन और समय का वर्णन करने की अपनी चुनौतियाँ थीं, विशेष रूप से दृश्यों और अब तक के पहलुओं पर प्रामाणिक जानकारी के संबंध में। सार्वजनिक स्थान पर जाना जाता है। अत्यंत कृतज्ञता के साथ मैं कहता हूं कि परिवार ने इस प्रयास का समर्थन किया और अपना भरोसा जताया। यह उनकी कला के सम्मान में 12 साल का कार्य है जो कि वैश्विक स्तर पर भारतीयों की पीढ़ियों को और भी गौरवान्वित व प्रभावित करेगा।''
| Tweet![]() |