भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित थ्रिलर वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' 18 नवंबर को होगी रिलीज

Last Updated 26 Oct 2023 05:10:05 PM IST

आर. माधवन और के के मेनन अभिनीत आगामी सीरीज 'द रेलवे मेन' का टीजर जारी कर दिया गया है। यह सीरीज भोपाल त्रासदी की एक अनकही कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।


आर. माधवन और के के मेनन अभिनीत आगामी सीरीज 'द रेलवे मेन' का टीजर जारी कर दिया गया है। यह सीरीज भोपाल त्रासदी की एक अनकही कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।

निर्माताओं ने यह भी घोषणा की है कि सीरीज 18 नवंबर को रिलीज होगी।

चार-एपिसोड की सीरीज का निर्देशन शिव रवैल द्वारा किया गया है।

दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक आपदा, भोपाल गैस त्रासदी की पृष्ठभूमि पर आधारित और सच्ची कहानियों से प्रेरित, 'द रेलवे मेन' साहस और मानवता को सलाम करने का एक रोमांचकारी विवरण है।

यह सीरीज भारत के गुमनाम नायकों रेलवे कर्मचारियों की एक मार्मिक कहानी प्रस्तुत करता है, जो अपने कर्तव्य से परे जाकर एक असहाय शहर में फंसे सैकड़ों निर्दोष नागरिकों की जान बचाने की कोशिश कर रहे थे।

माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान जैसे अभिनेताओं की एक उल्लेखनीय टोली के साथ, 'द रेलवे मेन' आपके अंदर यह विश्वास पैदा करेगी कि सबसे अंधेरे दिनों में भी, साहस पाया जा सकता है।

वाईआरएफ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, 'द रेलवे मेन' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment