OTT Release: मई के आखिरी हफ्ते में OTT पर होगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, रिलीज होंगी ये फिल्में ...
मई 2023 का महीने खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे है। मई के इस वीकेंड पर मूवी और वेब सीरीज दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाला है।
![]() |
ओटीटी प्लेटफॉंर्म पर साउथ से लेकर हिंदी तक एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरिज रिलीज हो रहीं हैं। इसमें आपको क्राइम, एक्शन, थ्रिलर के साथ-साथ रोमांस और कॉमेडी का भी तड़का मिलेगा। तो आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्में हैं जो मई में ओटीटी पर रिलीज होंगी ....
कटहल: सान्या मल्होत्रा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म कटहल मई में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को आप 19 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं। डेब्यू डायरेक्टर यशेवर्धन मिश्रा ने इसे बनाया है. यह फिक्शन टाउन मोबा की कहानी है और यह कटहल गुम जाने पर आधारित है।जो कि एमएलए (विजय राज) जी के पेड़ से दो 15-15 किलो के कटहल के चोरी होने से शुरू होती है। ये साफ-सुथरी फिल्म एंटरटेन करती है। इस वीकेंड पर आप ये फिल्म जरूर देख सकते हैं।
भेडि़या (Bhedia OTT Release): एक्टर वरुण धवन और कृति सैनन की हॉरर-कॉमेडी 'भेड़िया' ने पिछले साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब फिल्म 'भेड़िया' अपनी 26 मई, 2023 को Jio Cinema पर रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए वो 'भेड़िया' को घर बैठे आराम से देख सकते हैं वो भी फ्री में। दरअसल, 'भेड़िया' का प्रीमियर 26 मई को OTT प्लेटफॉर्म जिया सिनेमा में किया जाएगा।
Sirf Ek Banda Kaafi Hai OTT Release: मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है जी5 पर 23 मई को स्ट्रीम होगी। मनोज बाजपेयी की अपकमिंग कोर्ट रूम ड्रामा 23 मई, 2023 को ZEE5 पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 3 (City Of Dreams Season 3): एक्टर रणविजय सिंह तीसरे सीजन 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' में शामिल हो गए हैं। नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित इस सीरीज में बहुमुखी कलाकार अतुल कुलकर्णी, प्रिया बापट, सचिन पिलगांवकर, सुशांत सिंह, एजाज खान, सिंघा और कई अन्य प्रमुख भूमिका में हैं। यह सीरीज 26 मई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। राजनीतिक-ड्रामा के पिछले दो सीजन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।
'फुबर' (Fubar): फुबर अपकमिंग वेब सीरीज है। इस शो में लीड रोल में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर और मोनिका बारबारो हैं। अर्नोल्ड श्वार्जनेगर सीआईए एजेंट के रूप में काम किया। आठ-एपिसोड की यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 25 मई 2023 को रिलीज की जाएगी।
क्रैकडाउन सीजन 2: 'क्रैकडाउन सीजन 2' में साकिब सलीम, श्रिया पिलगांवकर, एजाज खान, सोनाली कुलकर्णी और अन्य स्टार्स हैं। आप इसे 25 मई 2023 को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इसका पहला सीजन ओटीटी पर हिट रहा था।
| Tweet![]() |