Salman Khan: शूटिंग के दौरान घायल हुए सलमान खान, बैक पर बैंडेज की फोटो शेयर कर लिखा- टाइगर जख्मी है

Last Updated 19 May 2023 12:50:16 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की तैयारी कर रहें हैं। इस बीच सलमान को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई और वह जख्मी हो गए।


हाल ही में 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए और अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की तैयारी कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान वर्कआउट के दौरान घायल हो गए। एक्टर ने अपने फॉलोअर्स के साथ अपडेट साझा करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह कैमरे की तरफ पीठ करके खड़े हुए हैं और उनके कंधे पर काइन्सियोलॉजी टेप लगी है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, जब आपको लगता है कि आप पूरी दुनिया का भार अपने कंधों पर लेकर चल रहे हैं, तो वो कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठाके दिखाओ। टाइगर जख्मी है। हैशटैग टाइगर 3.

सलमान की इस तस्वीर को देख फैन्स परेशान हो गए हैं और कमेंट्स करने लगे। एक फैन ने कहा, 'अपना ख्याल रखना और जल्दी ठीक हो जाओ मेरे टाइगर।'



इस साल की शुरूआत में, सलमान ने सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' में टाइगर की अपनी भूमिका दोहराई। वह और शाहरुख 'जीरो' के बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ आए।

'टाइगर 3' में सलमान कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
 

आईएननस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment