SatyaPrem Ki Katha Teaser Out: 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर रिलीज, प्यार में डूबे कार्तिक-कियारा

Last Updated 18 May 2023 01:50:41 PM IST

'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एक बार फिर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का रोमांटिक अंदाज देखा जा सकता है।


कियारा आडवाणी के प्यार में डूबे कार्तिक आर्यन

आज निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है, जो बेहद शानदार लग रहा है। प्यार से भरे इस टीजर में दर्शकों को एक बार फिर कार्तिक और कियारा की खूबसूरत की कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

'सत्यप्रेम की कथा' के टीजर को कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

सत्यप्रेम की कथा के टीजर में कार्तिक आर्यन पूरी तरह कियारा आडवाणी के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्यप्रेम तो कियारा का नाम कथा है।

टीजर में कहानी की छोटी-सी झलक दिखाई गई है।

टीजर की शुरूआत कश्मीर की खूबसूरत वादियों से होती है। बैग्राउंड में कार्तिक डायलॉग कहते सुनाई दे रहे हैं कि, 'बाते जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे हों, हंसी जो कभी कम ना हो। आंखें जो कभी नम ना हो और अगर हो तो बस इतना जरूर हो आंसू उसके पर आंखे मेरी नम हो।'

फिल्म का टीजर शानदार लग रहा है। फैंस भी टीजर को खूब प्यार दे रहें हैं।

फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के बाद यह कियारा की शादी के बाद पहली फिल्म है। वहीं, ‘शहजादा’ फ्लॉप होने के बाद कार्तिक को भी इस फिल्म से खासी उम्मीदे हैं।

यह फिल्म इसी साल 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

देखें वीडियो

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment