The Kerala Story: निर्माता ने धर्मांतरण की पीड़िताओं के पुनर्वास के लिए की पहल, दान किए 51 लाख रुपये

Last Updated 18 May 2023 12:33:37 PM IST

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता विपुल शाह ने एक आश्रम में धर्मांतरण की कथित 300 पीड़ितों के पुनर्वास की पहल की बुधवार को घोषणा करते हुए मदद के तौर पर 51 लाख रुपये देने का वादा किया।


‘द केरल स्टारी’ पांच मई को रिलीज हुई थी और तभी से वह विवादों में है। कुछ राज्यों में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है और कुछ में कर-मुक्त।

फिल्म को कुछ राजनीतिक दलों और समूहों का विरोध भी करना पड़ रहा है, जिन्होंने दावा किया है कि फिल्म तथ्यों पर आधारित नहीं है और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाती
है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है और तमिलनाडु में प्रदर्शकों ने इसे सिनेमाघरों से वापस ले लिया है, लेकिन फिल्म अभी भी व्यावसायिक रूप से सफल रही है।


सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

ब्रिटेन में 'द केरला स्टोरी' की रिलीज के बाद फिल्म की टीम ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए मीडिया को संबोधित किया। इसके निर्माताओं के अनुसार, फिल्म आज भारत में 190 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में, फिल्म निर्माता, विपुल अमृतलाल शाह ने दावा किया कि सच्चाई को उजागर करना सर्वोपरि था।

शाह ने बताया कि उन्होंने यह फिल्म धर्मांतरण का शिकार लोगों की मदद करने के उद्देश्य से बनाई और उनकी पहल ‘प्रोटेक्ट द डॉटर्स’ उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।

निर्माता ने कहा, ‘‘ ‘द केरल स्टोरी’ बनाने और सुदीप्तों के यह कहानी सामने लाने तथा इस पर फिल्म बनाने का मुख्य कारण इन लड़कियों की मदद करना है। हम आश्रम में 300 लड़कियों के पुनर्वास में मदद करके इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं। हम, ‘सनशाइन पिक्चर्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ की टीम 51 लाख रुपये का दान देकर इसकी शुरुआत करेगी।’’

‘द केरल स्टोरी’ की टीम के साथ इस दौरान मंच पर धर्मांतरण की कथित 26 पीड़िताएं भी नजर आईं।

शाह ने कहा, ‘‘ये सभी लड़कियां बहुत बहादुर हैं, रोजाना बहुत सारे खतरों का सामना करती हैं। उन खतरों के बावजूद वे यहां बोलने के लिए आई हैं। आज, हम ‘प्रोटेक्ट द डॉटर्स’ नामक एक आश्रम की शुरुआत कर रहे हैं, जो एक इनके जैसी पीड़ितों के लिए सुरक्षित स्थान होगा।’’
 

आईएननस/भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment