'तारक मेहता' की एक्ट्रेस ने सेक्सुअल हैरेसमेंट पर शेयर किया वीडियो, कहा- चुप्पी को कमजोरी मत समझना

Last Updated 12 May 2023 03:35:05 PM IST

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने हाल ही में शो के प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का आरोप लगाया है।


हालांकि, शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इन आरोपों को खारिज कर इसे पब्लिसिटी बताया है।

एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है, और इस मामले में तीनों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।

एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री के अनुसार ये सिलसिला साल 2019 में सिंगापुर में शुटिंग के दौराना शुरू हुआ था। एक्ट्रेस ने बताया कि प्रोड्यूसर असित उनके साथ बदतमीजी करते थे। बार-बार मना करने पर भी असित अपने कमरे में बुलाते थे, मना करने पर मजाक कर रहें हैं, यह कह कर टाल देते थे।

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि असित उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भी भेजते थे। और असित की इन्हीं हरकतों के कारण एक्ट्रेस जेनिफर ने 15 साल तक शो से जुड़े रहने के बाद शो को छोड़ने का फैसला लिया है।

अब इस आरोपों पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी की प्रतिक्रिया आई है, उन्होंने इसे निराधार और पब्लिसिटी के लिए बताया है। उन्होंने कहा कि अगर सेट पर उनके साथ बदतमीजी हो रही थी, तो वह इतने सालों से चुप क्यों थी। इस बात एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह नौकरी खोने के डर से चुप थी, लेकिन अब वह इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है।

जेनिफर मिस्त्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12 मई 2023 को एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में जेनिफर ने शायराना अंदाज में कहा, “मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी, क्योंकि मुझमें सलीका है। खुदा गवाह है कि सच क्या है, याद रख उसके घर में कोई फर्क नहीं है, तुझमें और मुझमें।” वीडियो शेयर कर कैप्शन में जेनिफर ने लिखा, “सच बाहर आएगा. न्याय की जीत होगी.”

 

उल्लेखनीय है कि कई एक्टर्स इस शो को अलविदा कह चुके हैं जिसमें शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) , राज अनादकट (Raj Anadkat), नेहा मेहता (Neha Mehta) समेत तमाम स्टार्स के नाम शामिल हैं। जेनिफर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभा रहीं थीं।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment