UP में टैक्स फ्री हुई 'The Kerala Story', CM योगी ने किया ऐलान
‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।
![]() |
जैसा कि पता है इससे पहले मध्य प्रदेश में BJP सरकार ने द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था, अब योगी सरकार ने विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’(The Kerala Story) को यूपी में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में लिखा कि द केरला स्टोरी फिल्म यूपी में टैक्स फ्री की जाएगी।
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
बताया जा रहा है कि सीएम योगी (CM Yogi) अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखेंगे।
'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर जमकर सियासत हो रही है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म आतंकवाद को बेनकाब करेगी। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने फिल्म को बैन कर दिया है। इस फिल्म को बैन करने को लेकर ममता बनर्जी ने कहा है राज्य में शांति बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया है। वह चाहती हैं कि इस फिल्म को लेकर राज्य में कोई हिंसा या नफरत न फैले। बता दें कि इस फिल्म को तमिलनाडु में भी बैन किया गया है।
द केरला स्टोरी फिल्म को बैन करने की कोर्ट में लगातार अपील की जा रही थी पर केरल हाईकोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा था कि फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।
| Tweet![]() |