Happy Day : पहली सालगिरह पर आलिया ने रणबीर के साथ Throwback Pics शेयर कीं

Last Updated 15 Apr 2023 07:06:13 AM IST

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शुक्रवार को अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ वैवाहिक जीवन का एक साल पूरा होने का जश्न मना रही हैं।


पहली सालगिरह पर आलिया ने रणबीर के साथ Throwback Pics शेयर कीं

इस अवसर को चिह्न्ति करने के लिए अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ हैप्पी डे (Happy Day) कैप्शन के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं हैं। जिसके बाद उनके इंडस्ट्री के दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में अभिनेत्री को बधाई दी।

अभिनेता-निर्देशक रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) ने लिखा, हैप्पी फर्स्ट (Happy First)। वहीं फिल्ममेकर जोया अख्तर (Joya Akhtar) ने दिल के इमोजी के साथ तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी, जबकि अभिनेत्री मौनी रॉय (Mori Roy) ने लिखा, पहले आप दोनों को शुभकामनाएं।

अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने कहा, आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो।

आलिया और रणबीर 13 अप्रैल 2022 को मुंबई के पाली हिल इलाके में रणबीर के 'वास्तु' निवास पर शादी के बंधन में बंध गए थे। नवंबर 2022 में रणबीर और आलिया बेटी राहा के माता-पिता बने।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment