सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में कॉन्सर्ट के दौरान हमला, दो युवक हिरासत में

Last Updated 30 Jan 2023 01:55:37 PM IST

मशहूर सिंगर कैलाश खेर के स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान पानी की बोतलें फेंकने के आरोप में कर्नाटक पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।


कैलाश खेर पर कॉन्सर्ट के दौरान हमला, दो हिरासत में

पुलिस ने सोमवार को बताया कि दोनों युवक कैलाश खेर से कन्नड़ गाना गाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवकों की ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम ऐतिहासिक हम्पी उत्सव में एक म्यूजिक प्रोग्राम के दौरान हुई। युवा कार्यक्रम की शुरूआत से ही कन्नड़ गानों की मांग कर रहे थे और मांग पूरी नहीं होने पर स्टेज पर बोतलें फेंकनी शुरु कर दी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

विश्व विरासत स्थल हम्पी में तीन दिवसीय हम्पी उत्सव का आयोजन दो सदियों तक चले विजयनगर साम्राज्य की महिमा के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। हम्पी उत्सव 27 जनवरी से शुरू हुआ था।

हम्पी उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह पहली बार है कि राज्य में विजयनगर जिले के गठन के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पुलिस ने आयोजन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
 

आईएएनएस
विजयनगर (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment