Golden Globes 2023 : 'नाटू नाटू' के अवॉर्ड जीतने पर निर्देशक राजामौली ने जताई खुशी, कहा- नि:शब्द हूं

Last Updated 11 Jan 2023 12:51:28 PM IST

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटु नाटु’ को ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ की श्रेणी में पुरस्कार से नवाज़े जाने के बाद निर्देशक एस एस राजामौली ने कहा कि वह ‘‘नि:शब्द’’ हैं।


'नाटू नाटू' को लेकर राजामौली ने जताई खुशी,

तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसको आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने दी है।

समारोह समाप्त होने के कुछ घंटों बाद राजामौली ने ट्विटर पर एक संक्षिप्त पत्र साझा किया, जिसमें उन्हें संगीत की विभिन्न संस्कृतियों से जुड़ने की असीम क्षमताओं का उल्लेख किया।

फिल्मकार ने लिखा, ‘‘ नि:शब्द । संगीत की सचमुच कोई सीमा नहीं होती।’’

राजामौली ने कीरावानी को धन्यवाद दिया, जो उनके रिश्ते के भाई भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ ‘नाटु नाटु’ गीत देने के लिए आपका शुक्रिया। यह बेहद खास है। ’’

उनके साथ फिल्म ‘आरआरआर’ के कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर ने समरोह में शिरकत की थी।

राजामौली ने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘ मैं दुनिया में हर जगह इस गीत पर थिरकने और इसे लोकप्रिय बनाने वाले हर एक शख्स का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

समरोह में कीरावानी ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए राजामौली का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसका हकदार किसी और को बताने की एक पुरानी परंपरा रही है। मैंने सोचा कि मुझे जब पुरस्कार मिलेगा तो मैं ऐसा नहीं करूंगा, लेकिन माफी चाहता हूं कि मैं वहीं परंपरा दोहराने जा रहा हूं क्योंकि मैं सच में ऐसा मानता हूं।’’

कीरावनी ने कहा, ‘‘यह पुरस्कार मेरे भाई और फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली के नजरिए को समर्पित है। मेरे काम पर निरंतर भरोसा करने और सहयोग के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं।’’

संगीतकार ने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित, गीतकार चंद्रबोस और गायक सिप्लिगुंज और भैरव को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने अभिनेता एन. टी. रामाराव जूनियर और राम चरण का गाने में पूरे जोश के साथ नृत्य करने के लिए शुक्रिया अदा किया।

हालांकि इस सुपरहिट फिल्म को सर्वश्रेष्ठ ‘पिक्चर नॉन इंग्लिश’ श्रेणी में अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985’ ने मात दे दी।

गीत ‘नाटु नाटु’ ने 14 अन्य गीत के साथ सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में 95वें अकादमी पुरस्कार की ‘शॉर्टलिस्ट’ में भी जगह बनाई है।

आरआरआर भारतीय क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1920 के दशक की कहानी बताती है जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं।
 

भाषा
लॉस एंजिलिस (अमेरिका)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment