अब कॉमिक के तौर पर पढ़ने को मिलेगी कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2'

Last Updated 02 Sep 2022 02:37:40 PM IST

'भूल भुलैया 2' में निभाए गए कार्तिक के चरित्र रूह बाबा को अब 'रूह बाबा की भूल भुलैया' नामक कॉमिक के लिए रूपांतरित किया जा रहा है।


भूल भूलैया 2 (फाइल फोटो)

अभिनेता कार्तिक आर्यन का कहना है कि यह फिल्म की सफलता के लिए एक और नया जुड़ाव है। कार्तिक ने कहा, "मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह पहली बार है जब मेरा अपना कॉमिक बुक कैरेक्टर होगा जो मेरी सबसे हालिया और पसंदीदा फिल्म 'भूल भुलैया 2' पर आधारित है। यह कॉमिक फिल्म की सफलता की एक और कड़ी है और मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं।"

कार्तिक के किरदार 'रूह बाबा' पर आधारित कॉमिक 'रूह बाबा की भूल भुलैया' के लिए टी-सीरीज और डायमंड कॉमिक्स एक साथ आ रहे हैं।

इस विशेष साझेदारी पर, टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष, भूषण कुमार ने कहा, "डायमंड कॉमिक्स के साथ यह विशेष सहयोग इस उत्सव को जोड़ने का एक और तरीका है। हर फिल्म के लिए प्रचार और विपणन चरण बहुत महत्वपूर्ण है जो फिल्म को प्रभावित करता है।"

'भूल भुलैया 2' अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। इसमें तब्बू और कियारा आडवाणी भी हैं।

डायमंड कॉमिक्स के अंशुल वर्मा ने कहा, "'भूल भुलैया 2' एक ऐसी फिल्म है जिसे हर कोई पसंद करता है जिसने इसे देखा है, खासकर युवा दर्शकों ने।"

"यह कॉमिक रूह बाबा पर आधारित है, जो एक चरित्र है जिसे दुनिया भर से प्रशंसा मिली है। हम रूह बाबा के अलावा एक मजेदार कृति बनाने के लिए इससे बेहतर चरित्र के बारे में नहीं सोच सकते थे।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment