अमिताभ बच्चन ने दूसरी बार दी कोरोना को मात, ब्लॉग पर दी जानकारी
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं और काम पर लौट आए हैं। बिग बी 24 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित से पाए गए थे।
![]() अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो) |
79 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर लोगों के अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी और बताया कि वह काम पर वापस लौट आए हैं। बता दें कि बिग बी 24 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित से पाए गए थे।
बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘ काम पर लौट आया हूं… आपकी दुआओं से…कल रात संक्रमण मुक्त पाया गया… नौ दिन का पृथक-वास खत्म… जबकि सात दिन ही अनिवार्य है।’’
अभिनेता ने अपने प्रशंसकों का भी दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया।
अमिताभ जुलाई 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। दूसरी बार संक्रमण का अनुभव शेयर करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा था- 'बहुत तेज दौड़ने की सोच रहे थे, ऊपर से एक फरमान गिरा, जहां थे वहीं खड़े रह गए'।
| Tweet![]() |