दिनेश विजान की एक्शन थ्रिलर 'तेहरान' में जॉन अब्राहम आएंगे नजर

Last Updated 11 Jul 2022 12:10:44 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम निर्माता दिनेश विजान की नई फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म 'तेहरान' में जल्द ही नजर आएंगे।


दिनेश विजन की एक्शन थ्रिलर 'तेहरान'

सोशल मीडिया के जारिए इस बात की घोषणा हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है। घोषणा वीडियो में फिल्म के अपने पहले लुक में जॉन को दिखाया गया है।

सच्ची घटनाओं से प्रेरित, अगर इस चुपके चोटी को जाना है, तो दर्शकों के पास आगे देखने के लिए काफी ताकतवर कहानी है!

बेक माई केक फिल्म्स के सहयोग से एक मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन, 'तेहरान' का निर्देशन अरुण गोपालन कर रहे, जिसे रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा ने लिखा है।

इस फिल्म को दिनेश विजान, शोभना यादव और संदीप लेजेल ने प्रोड्यूस कर रहे हैं। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment