पहले ही दिन 'जुग जुग जियो' ने मारी बाजी, की 9.28 करोड़ रुपये की कमाई

Last Updated 25 Jun 2022 02:49:52 PM IST

अभिनेता वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'जुगजुग जीयो' ने रिलीज के पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये की कमाई की है।


पहले दिन 'जुगजुग जीयो' ने की 9.28 करोड़ रुपये की कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर कहा," जुग जुग जियो अपेक्षित लाइनों पर खुलता है, सुबह की शुरूआत के बाद शाम को गति पकड़ती है .. मुंबई के दिल्ली- एनसीआर बहुत अच्छा .. मास जेब सुस्त.. दूसरे और तीसरे दिन ग्रोथ जरूरी.. शुक्र 9.28 करोड़, भारत में कारोबार।"

'जुगजुग जीयो' नौ साल बाद बड़े पर्दे पर नीतू कपूर की वापसी का प्रतीक है। इससे पहले नीतू को 2013 में आई फिल्म 'बेशरम' में बेटे रणबीर कपूर और उनके दिवंगत पति ऋषि कपूर के साथ देखा गया था।

राज मेहता द्वारा निर्देशित, 'जुगजुग जीयो' एक पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो शादी, तलाक और जटिल रिश्तों के विषयों के इर्द-गिर्द घूमती है।

यह फिल्म 24 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment