करण जौहर ने मनाया 50वां जन्मदिन, शामिल हुए ये खास दोस्त

Last Updated 25 May 2022 03:19:37 PM IST

हिदी सिनेमा जगत के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर वैसे तो हमेशा ही लाइम लाइट में रहते हैं, परंतु इस बार करण जौहर अपने जन्मदिन को लेकर चर्चा में हैं।


इस बार करण अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में करण की पार्टी को लेकर हर तरफ काफी चर्चा हो रही है, इसी पार्टी को लेकर मशहूर डिजाइनर और करण के करीबी दोस्त मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके खुलासा किया है। करण के अनुसार, ये बर्थडे पार्टी क्लास, एलिगेंस और ग्लैमर से भरपूर थी।

मनीष ने एक वीडियो साझा किया जिसमें, सफेद फूलों और ढेर सारी मोमबत्तियों के साथ छत की सजावट दिखाई गई। 15 सेकेंड की यह क्लिप पार्टी को लेकर कई सारी दूसरी झलक भी बताती हैं।

मनीष ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "आज रात की सबसे खूबसूरत सेटिंग, करण जौहर जन्मदिन मुबारक हो!"

इसके बाद उन्होंने 'बर्थडे बॉय' के साथ एक सेल्फी पोस्ट की, जिसने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और दोनों कैमरे के लिए मुस्कुरा रहे हैं।

इस खास पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियों और करण के करीबी दोस्तों को शामिल होते देखा गया जैसे गौरी खान, फराह खान, सीमा खान और महीप कपूर।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment