MTV 'रोडीज' के नए प्रोमो में सोनू सूद की धमाकेदार शुरूआत

Last Updated 12 Mar 2022 01:06:09 PM IST

रियलिटी एडवेंचर शो 'रोडीज' के अपकमिंग सीजन का नया प्रोमो शनिवार को जारी किया गया। विचित्र वीडियो में दिखाया गया है कि सोनू सूद को आगामी सीजन की मेजबानी के लिए चैनल के अधिकारियों में से एक द्वारा संपर्क किया जा रहा है।


सोनू एक प्रस्ताव देने के लिए कार्यकारी टैग के रूप में जॉगिंग करते हैं। वे सरसों के खेतों से गुजरते हैं, एक छोटे से गाँव के देहाती इलाकों में सोनू ने यह बताया कि वह मेजबान होने के लिए पहले ही हां कह चुके हैं।

शो की बात करें तो, नया सीजन सुरम्य स्थानों, साहसिक कार्यों, एक नए प्रारूप और एक नए होस्ट के साथ होगा और इस बार एमटीवी रोडीज- जर्नी इन साउथ अफ्रीका के साथ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

सोनू सूद शो की चुनौतीपूर्ण और सुपर-मजेदार यात्रा के माध्यम से प्रतियोगियों का मार्गदर्शन करते नजर आएंगे। पिप्पिप मीडिया द्वारा निर्मित यह शो आश्चर्यजनक ट्विस्ट और टर्न के साथ एक नई यात्रा होने का वादा करता है। शो के कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट जल्द ही सामने आएगी।

बता दें एमटीवी के चर्चित शो रोडीज में सोनू सूद, रणविजय सिंह की जगह ले रहे हैं। रणविजय पिछले 18 साल से शो से जुड़े थे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment