‘झुंड’ को दर्शकों से मिले प्यार के लिए अमिताभ बच्चन ने आभार जताया

Last Updated 11 Mar 2022 01:09:48 PM IST

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह उनकी हालिया फिल्म 'झुंड' को मिले प्यार और तारीफ से काफी अभिभूत महसूस कर रहे हैं।


नागराज मंजुले द्वारा लिखी और निर्देशित यह फिल्म विजय बारसे की कहानी पर आधारित है जिन्होंने ‘स्लम सॉकर’ नामक एक एनजीओ बनाया और बस्ती के बच्चों को मादक पदार्थ तथा अपराध से दूर ले जाकर उन्हें फुटबॉल खिलाड़ी बनाया।

चार मार्च को रिलीज हुई ‘‘झुंड’’ को आलोचकों से काफी सराहना मिली है।

एक ट्वीटर उपयोगकर्ता ने गुरूवार रात को बताया कि ‘‘झुंड’’ को आईएमबीडी पर 9.3 रेटिंग मिली है।

इस पर बच्चन (79) ने जवाब दिया, ‘‘रेटिंग लगातार बढ़त रही है...फिल्म को प्यार देने के लिए सभी दर्शकों का आभारी हूं।’’



एक अन्य उपयोगकर्ता ने भी इस फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बच्चन की तारीफ की और उनकी तुलना फिल्म उद्योग के युवा कलाकारों से की। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, ‘‘तुलना से लज्जित और अभिभूत हूं...सभी कलाकार समान हैं...कृपया तुलना मत कीजिए।’’

फिल्म में अदालत कक्ष के दृश्य की तारीफ करने वाले एक अन्य ट्वीटर उपयोगकर्ता को जवाब देते हुए बच्चन ने कहा, ‘‘मैं बहुत अभिभूत हूं...मेरा प्यार।’’

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment