अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन

Last Updated 07 Oct 2020 03:53:07 AM IST

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और फिल्मकार अजय देवगन के भाई और निर्देशक अनिल देवगन का निधन हो गया। वह 45 वर्ष के थे।


अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन

वर्ष 2020 बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी खराब साबित हो रहा है। बॉलीवुड के कई सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अनिल देवगन का कल रात निधन हो गया। बताया जा रहा है कि हृदयाघात से अनिल देवगन का निधन हो गया है। अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए यह दुखद खबर साझा की है। अजय ने अपने भाई अनिल देवगन की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। अजय देवगन ने ट्विट कर लिखा, ‘कल रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनकी असमय मृत्यु से हमारा पूरा परिवार टूट गया है। एडीएफएफ और मैं उन्हें हमेशा मिस करेंगे। उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करें। कोविड-19 महामारी के चलते हम लोग प्रार्थना सभा नहीं रख रहे हैं।’

अनिल देवगन ने अपने करियर के शुरूआती दौर में जीत, जान, इतिहास, प्यार तो होना ही था और ¨हदुस्तान की कसम जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया। वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म राजू चाचा में अनिल देवगन ने अजय देवगन को निर्देशित किया था। फिल्म में काजोल ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद अनिल देवगन ने ब्लैकमेल और हाल-ए-दिल जैसी फिल्मों का भी सह निर्देशन किया। वर्ष 2012 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म सन ऑफ सरदार में अनिल देवगन ने क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर काम किया।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment