सुशांत मामला : ड्रग स्मगलर गिरफ्तार, एक हिरासत में
मादक पदार्थ नियंतण्रब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
![]() सुशांत मामला : ड्रग स्मगलर गिरफ्तार, एक हिरासत में |
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से संबंधित कथित मादक पदार्थ मामले में यह कार्रवाई हुई है।
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जैद विलात्रा के रूप में हुई है। उसके पास से 9,55,750 रुपए की भारतीय मुद्रा और विदेशी मुद्रा (2,081 अमेरिकी डॉलर, 180 ब्रिटिश पाउंड, 15 दिरहम) बरामद हुई हैं। एजेंसी का दावा है कि उसके पास से बरामद पैसा ‘मादक पदाथरें की तस्करी से कमाया गया है।’
एनसीबी ने कहा, ‘जैद भोजनालय चलाता है लेकिन लॉकडाउन के बाद से उसे कोई कमाई नहीं हो रही है।
उसने यह खुलासा भी किया कि वह मादक पदार्थों की तस्करी में भी शामिल रहा है, जिसके जरिए वह ठीक-ठाक पैसा कमाता है।’ इससे पहले एजेंसी ने 27-28 अगस्त को मादक पदार्थों की तस्करी के एक और मामले में अब्बास लखानी और करण अरोड़ा नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
| Tweet![]() |