'डॉन' के 42 साल: अमिताभ का खुलासा, क्यों फिल्म के नाम पर सहमत नहीं थे डिस्ट्रीब्यूटर

Last Updated 12 May 2020 02:50:40 PM IST

अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'डॉन' आज से 42 साल पहले इसी दिन रिलीज हुई थी। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी बातों को याद किया।


'डॉन' के 42 साल

बिग बी ने बताया कि किस वजह से डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म के शीर्षक से खुश नहीं थे। चंद्र बरोट द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्क्रिप्ट उस जमाने की मशहूर पटकथा जोड़ी सलीम-जावेद द्वारा लिखी गई थी। अमिताभ फिल्म में दोहरी भूमिका में थे और उनका साथ जीनत अमान, प्राण, इफ्तेखार और ओम शिवपुरी ने निभाया।

अभिनेता ने लिखा, "जब चंद्र और सलीम-जावेद ने फिल्म के नाम की घोषणा 'डॉन' के रूप में की, तो कोई भी वितरक इस शीर्षक को अपनाने के लिए तैयार नहीं था। सबने यही सोचा कि इसका नाम 'डॉन' अंडरवेयर के नाम पर रखा गया है, यह उस जमाने का एक लोकप्रिय ब्रांड था। फिल्म गॉडफादर ने उस वक्त फिल्म जगत में अपनी एक अच्छी छाप छोड़ी थी। 'डॉन' शब्द से उस वक्त तक लोग अपरिचित थे।"

वह आगे लिखते हैं, "लेकिन इस फिल्म और इसकी संगीत का जो सफर रहा..काफी उल्लेखनीय है। जावेद साहब ने आज सुबह मुझे एक एसएमएस भेजकर कहा..'हुजूर 42 साल हो गए 'डॉन' को..हद हो गई।"'

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment