माधुरी दीक्षित नेने ने साझा की अपने पसंदीदा कुकीज की रेसिपी

Last Updated 13 Apr 2020 11:10:04 AM IST

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने रविवार को ईस्टर पर अपनी पसंदीदा कुकीज की रेसिपी साझा की।


अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने (फाइल फोटो)

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्होंने सभी को ईस्टर की बधाई दी, साथ उन्होंने अपने रसोईघर में बन रहे पसंदीदा कुकीज के बारे में भी बताया, जो कि चॉकलेट और अदरख के स्वाद वाला है।

उनका वीडियो कुकरी शो के एपिसोड से कम नहीं था, जिसमें शेफ सबसे पहले दर्शकों को खाना बनाने की विधि के बाद सामग्री से परिचित कराते हैं।

इससे कुछ दिन पहले उन्होंने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ एक मजेदार इंट्रैक्शन का आयोजन किया था।

इस दौरान यूजर ने उनसे पूछा था: "इतनी बड़ी भीड़ के सामने 'एक दो तीन' की शूटिंग के दौरान क्या आप घबरा गई थी, माधुरी मैम?"

इसके जवाब में उन्होंने कहा, "उसे घबराहट नहीं कह सकते, लेकिन वह अनुभव अलग और खास था।"
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment