बेटे अबराम को 'गोल्ड मेडल' कहने लगे हैं शाहरुख, ये है वजह
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान खुद को एक गौरवान्वित पिता की तरह महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनके सबसे छोटे बेटे अबराम ने रेस में जीत हासिल कर उनके सिर को गर्व से ऊंचा कर दिया है
![]() |
इसी के चलते शाहरुख अबराम को प्यार से अपना 'गोल्ड मेडल' कहकर बुला रहे हैं।
शाहरुख ने शुक्रवार को ट्विटर पर अबराम की तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया जिसमें वह अपने ब्रोंज और सिल्वर मेडल और प्रमाण पत्र के साथ नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आज रेस के दिन मेरे बेटे 'गोल्ड मेडल' ने सिल्वर और ब्रोन्ज मेडल जीता है।"
Day at the Races...My little ‘Gold Medal’ with his Silver and Bronze wins at the races today!! pic.twitter.com/1k9NqjB65J
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 17, 2020
बॉलीवुड में काम की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में देखा गया था जिसमें उन्होंने एक बौने का किरदार निभाया था।
फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थीं।
| Tweet![]() |