लैला मैं लैला गाने पर सनी लियोनी के डांस का वीड़ियो हुआ वायरल
Last Updated 08 Nov 2019 01:25:28 PM IST
बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर 'लैला मैं लैला' गाने का वीडियो पोस्ट किया है जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
![]() अभिनेत्री सनी लियोनी(फाइल फोटो) |
सनी ने फिल्म रईस में आइटम नंबर लैला मैं लैला किया था। यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आया था। सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस रिहर्सल का वीडियो शेयर किया। इसमें वह 'लैला मैं लैला' गाने पर डांस रिहर्सल करते हुए नजर आ रही हैं। वाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट्स पहनकर जब सनी ने ठुमके लगाए तो सभी देखते रह गए।
सनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘जिस्म 2’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘जैकपॉट’,‘रागिनी एमएमएस 2’,‘एक पहेली लीला’, ‘कुछ कुछ लोचा है’ और ‘रईस’ जैसी कई फिल्मों से हिंदी सिनेमा में पहचान बनाई।
| Tweet![]() |