रणवीर ने शेयर की ये तस्वीर, दीपिका बोलीं- 7 साल में कुछ नहीं बदला
Last Updated 14 Oct 2019 04:06:17 PM IST
अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी और अपनी पत्नी, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक सात साल पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें फिल्म 'रामलीला' के सेट पर वह अपनी पत्नी की ओर देख रहे हैं।
![]() |
ऐसे में अभिनेत्री भी खुद को तस्वीर पर कमेंट करने से नहीं रोक सकी।
रणवीर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में अभिनेता दीपिका की कमर की तरफ देख रहे हैं।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, "किसी कैप्शन की आवश्यकता नहीं है।"
वहीं, इस तस्वीर पर दीपिका ने लिखा है, "और सात सालों में भी कुछ नहीं बदला।"
तस्वीर पर रणवीर और दीपिका के इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी कमेंट किया है।
रैपर स्लोचीता ने कमेंट किया है, "बाजीराव की नजर पर भी संदेह नहीं करते।"
इंस्टाग्राम पर तस्वीर को करीब 20,89,461 लाईक्स मिल चुके हैं।
| Tweet![]() |