गायक पंडित जसराज के नाम पर एक छोटा ग्रह, यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय कलाकार

Last Updated 30 Sep 2019 11:37:52 AM IST

सौरमंडल में अब मंगल और बृहस्पति के बीच एक छोटा सा ग्रह मूर्धन्य शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर होगा। यह सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय कलाकार हैं।


शास्त्रीय गायक पंडित जसराज (फाइल फोटो)

इंटरनेशनल एस्ट्रोनामिकल यूनियन (आईएयू) ने माइनर प्लेनेट 2006 वीपी 32 (नंबर 300128) का नामकरण पंडित जसराज के नाम पर किया है। इस ग्रह की खोज 11 नवंबर 2006 को की गई थी।

माइनर प्लेनेट वह ग्रह होते हैं जो न तो ग्रह हैं और न ही इन्हें पूरी तरह से धूमकेतु कहा जा सकता है।

पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज ने मुंबई से फोन पर बताया कि पंडित जसराज मंगल और बृहस्पति के बीच स्थित है।

आईएयू ने 23 सितंबर 2019 को घोषणा की और प्रतीक चिह्न मुंबई स्थित उनके आवास पर पहुंचाया।  इसमें कहा गया है कि संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज भारतीय शास्त्रीय गायन के पुरोधा हैं। संगीत को अपना जीवन समर्पित करने वाले जसराज को कई सम्मान मिले हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment